शिविर लगा कर 65 बिरहोरों का इलाज

फोटो : बिरहोर का इलाज करते चिकित्सक, 21 सीएच 5 में़ चतरा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को सेहदा व डाढ़ा में शिविर लगा कर आदिम जनजाति बिरहोरों का इलाज किया गया़ डॉक्टर पंकज कुमार व डॉ विजय वर्मा ने सेहदा में 40 व डाढ़ा में 25 बिरहोरों का इलाज किया. इलाज के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 6:02 PM

फोटो : बिरहोर का इलाज करते चिकित्सक, 21 सीएच 5 में़ चतरा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को सेहदा व डाढ़ा में शिविर लगा कर आदिम जनजाति बिरहोरों का इलाज किया गया़ डॉक्टर पंकज कुमार व डॉ विजय वर्मा ने सेहदा में 40 व डाढ़ा में 25 बिरहोरों का इलाज किया. इलाज के बाद मरीजों को दवा भी दी गयी़ श्री कुमार ने बताया कि 22 दिसंबर को बेरियो व 23 को कारी गांव में शिविर लगा कर बिरहोरों का इलाज किया जायेगा. उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार विभिन्न गांवों में बिरहोरों का इलाज शिविर लगा कर किया जा रहा है़ अब तक 150 से अधिक बिरहोरों का इलाज किया जा चुका है. इस दौरान बिरहोरों को दवा का सेवन करने व खान-पान में सुधार के प्रति जागरूक किया गया. शिविर के सफल संचालन में एएनएम मुशरफ जहां, फिरिसता तिर्की, सरोज बड़ाईक, सुरेश यादव, सिंहराय सोरेन, रवींद्र कुमार आदि ने सहयोग किया़