एनटीपीसी अधिकारियों से मिले सीओ

टंडवा. एनटीपीसी से पूर्ण मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर टंडवा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को अंचलाधिकारी को आवेदन दिया़ आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि खाता 23 के दो दर्जन से अधिक रैयतों को बढ़ा हुआ मुआवजा एनटीपीसी द्वारा अब तक नहीं दिया गया है़ ग्रामीणों ने कहा कि जब तक पूर्ण मुआवजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 6:03 PM

टंडवा. एनटीपीसी से पूर्ण मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर टंडवा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को अंचलाधिकारी को आवेदन दिया़ आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि खाता 23 के दो दर्जन से अधिक रैयतों को बढ़ा हुआ मुआवजा एनटीपीसी द्वारा अब तक नहीं दिया गया है़ ग्रामीणों ने कहा कि जब तक पूर्ण मुआवजा नहीं मिलता, तब तक जमीन का दाखिल-खारिज नहीं किया जाये़ ग्रामीणों की मांग पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीओ दिलीप कुमार ग्रामीणों के साथ एनटीपीसी कार्यालय पहुंचे और मुआवजा मिलने में आ रही दिक्कतों की जानकारी ली़ इस पर एनटीपीसी अधिकारियों ने लंबित मुआवजा की अद्यतन स्थिति से दो दिन में सीओ को अवगत कराने की बात कही़ मौके पर एके दास भी उपस्थित थे़ आवेदन में ग्रामीण रामदेव पासवान, शिवशंकर पासवान, छोटन पासवान, गणेश पासवान, पंकज पासवान, विराज पासवान, संजय पासवान समेत 27 लोगों के हस्ताक्षर है़ं