भोपू थमा, शुरू हुआ डोर-टू-डोर दौरा

चतरा. सिमरिया विस में रविवार की शाम तीन बजे प्रचार का भोपू थम गया़ इसके बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर प्रचार करने में जुट गये है़ दस दिन तक सभी प्रत्याशियों ने काफी प्रचार-प्रसार किया़ गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया़ गांव-गांव, गली-गली में प्रचार का शोर गूंजता रहा़ किसी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 5:02 PM

चतरा. सिमरिया विस में रविवार की शाम तीन बजे प्रचार का भोपू थम गया़ इसके बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर प्रचार करने में जुट गये है़ दस दिन तक सभी प्रत्याशियों ने काफी प्रचार-प्रसार किया़ गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया़ गांव-गांव, गली-गली में प्रचार का शोर गूंजता रहा़ किसी ने विकास, तो किसी ने घर का बेटा कह कर वोट मांगा़ एक-दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप का दौर चलता रहा़ प्रचार के अंतिम दिन भाजपा व जेवीएम ने पूरी ताकत लगा दी़