मारपीट में दो घायल, प्राथमिकी

चतरा. सिंदुआरी बधार गांव में मंगलवार की शाम मतदान के बाद दो गुटों में मारपीट हो गयी़ जिसमें धर्मेंद्र साव व बिराज राम घायल हो गये़ दोनों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया़ इस संबंध में घायलों ने ओमसाव, मेदान मोची व सोहराज मोची के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कराया है़...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 5:02 PM

चतरा. सिंदुआरी बधार गांव में मंगलवार की शाम मतदान के बाद दो गुटों में मारपीट हो गयी़ जिसमें धर्मेंद्र साव व बिराज राम घायल हो गये़ दोनों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया़ इस संबंध में घायलों ने ओमसाव, मेदान मोची व सोहराज मोची के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कराया है़