एसडीओ ने की जांच, कहा आरोप बेबुनियाद

टंडवा. फरजी प्रमाण पत्र बनवा कर वनांचल महाविद्यालय के कर्मियों के चुनाव ड्यूटी से वंचित रहने की शिकायत की जांच करने एसडीओ सुधीर बाड़ा वनाचंल महाविद्यालय पहुंचे़ उन्होंने प्राचार्य अरविंद सहाय से मिल कर कई कई बिंदुओं से संबंधित पूछताछ की़ एसडीओ ने बताया कि आरोप को बेबुनियाद पाया़ उन्होंने कहा कि कुछ आवश्यक कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 4:01 PM

टंडवा. फरजी प्रमाण पत्र बनवा कर वनांचल महाविद्यालय के कर्मियों के चुनाव ड्यूटी से वंचित रहने की शिकायत की जांच करने एसडीओ सुधीर बाड़ा वनाचंल महाविद्यालय पहुंचे़ उन्होंने प्राचार्य अरविंद सहाय से मिल कर कई कई बिंदुओं से संबंधित पूछताछ की़ एसडीओ ने बताया कि आरोप को बेबुनियाद पाया़ उन्होंने कहा कि कुछ आवश्यक कार्य से जुड़े कर्मियों को छोड कर सभी कर्मियों को ड्यूटी में लगाया गया है़ वहीं एक कर्मी बीमारी की वजह से चुनावी ड्यूटी से बाहर है़