सीआरपीएफ कमांडेंट ने कलस्टर का निरीक्षण किया

हंटरगंज. सीआरपीएफ के कमांडेंट विजय कुमार वर्मा ने गुरुवार को प्रखंड में स्थित कलस्टरों का निरीक्षण किया़ उन्होंने आरएन इंटर कॉलेज, उवि व मवि बांका कलस्टर की जांच की़ कलस्टर में उपलब्ध सुविधा का जायजा लिया़ बीडीओ मो आफताब आलम ने श्री वर्मा को कलस्टर में हर सुविधा उपलब्ध कराये जाने की बात कही़ मतदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:06 PM

हंटरगंज. सीआरपीएफ के कमांडेंट विजय कुमार वर्मा ने गुरुवार को प्रखंड में स्थित कलस्टरों का निरीक्षण किया़ उन्होंने आरएन इंटर कॉलेज, उवि व मवि बांका कलस्टर की जांच की़ कलस्टर में उपलब्ध सुविधा का जायजा लिया़ बीडीओ मो आफताब आलम ने श्री वर्मा को कलस्टर में हर सुविधा उपलब्ध कराये जाने की बात कही़ मतदान के दौरान मतदान कर्मी कलस्टर में रुकेंगे़ साथ ही चुनाव से संबंधित कार्यों को प्रारंभ करेंगे़ इसके बाद कलस्टर से मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करायेंगे़