21 मॉडल बूथ बनाये जायेंगे

फोटो : टंडवा 1 में बैठक में उपस्थित डीएसपी, बीडीओ व अन्य़स्वच्छ मतदान को लेकर पुलिस पदाधिकारियों ने की बैठक टंडवा. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर बुधवार को थाना परिसर में पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ कुलदीप कुजूर ने की व संचालन प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी विनोद रवानी ने किया़ बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:05 PM

फोटो : टंडवा 1 में बैठक में उपस्थित डीएसपी, बीडीओ व अन्य़स्वच्छ मतदान को लेकर पुलिस पदाधिकारियों ने की बैठक टंडवा. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर बुधवार को थाना परिसर में पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ कुलदीप कुजूर ने की व संचालन प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी विनोद रवानी ने किया़ बैठक में आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया़ मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर इस बार प्रखंड में 21 मॉडल बूथ बनाये जायेंगे. मतदाताओं के हितों का पूरा ख्याल रखा जायेगा़ इन बूथों पर मतदाताओं के स्वागत की व्यवस्था रहेगी. मतदाता कारपेट पर चल कर इवीएम तक पहुंचेंगे. मिश्रौल में दो, खधैया में एक, हाइस्कूल टंडवा में दो, मवि टंडवा में दो, बहेरा में दो, कल्याणपुर में एक, हाई स्कूल बचरा में तीन, मवि बचरा में तीन, बचरा बस्ती में दो, बेती में तीन व कुटी में एक मॉडल बूथ बनाये जायेंगे. मौके पर सीओ दिलीप कुमार, पुलिस निरीक्षक रामअवध सिंह, घनश्याम प्रसाद साह, झलक उरांव आदि उपस्थित थे़