जयप्रकाश भोक्ता ने जनसंपर्क अभियान चलाया

फोटो : जयप्रकाश 11 सीएच 7 में जोरी. भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश भोक्ता ने मंगलवार को कान्हाचट्टी में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री भोक्ता ने लोगों से कहा कि पूर्व विधायक स्व महेंद्र सिंह भोक्ता के अधूरे सपनों को पूर्ण करने के लिए एक मौका दे़ं उन्होंने मतदाताओं से घोटालेबाज नेताओं से बचने की सलाह देते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:05 PM

फोटो : जयप्रकाश 11 सीएच 7 में जोरी. भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश भोक्ता ने मंगलवार को कान्हाचट्टी में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री भोक्ता ने लोगों से कहा कि पूर्व विधायक स्व महेंद्र सिंह भोक्ता के अधूरे सपनों को पूर्ण करने के लिए एक मौका दे़ं उन्होंने मतदाताओं से घोटालेबाज नेताओं से बचने की सलाह देते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र की आत्मा है. मतदाता धन की लालच में ना आएं. इस चुनाव में जात-पात व धन बल से ऊपर उठ कर क्षेत्र का विकास करने वाले प्रत्याशी को वोट दें. उन्होंने जोरी, घंघरी, लोहसिहना, पैनीकला, बानसिंह आदि गांवों का दौरा किया़ उनके साथ बिनोद चौरसिया,सत्यप्रकाश, सूबेदार पासवार, मनोज कुमार सिंह आदि थे़