पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी: प्राचार्य

चतरा लौटने पर खिलाडि़यों का किया गया स्वागतखिलाडि़यों को मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित20 सीएच 1- ट्रॉफी के साथ डीएवी के छात्र.प्रतिनिधि चतरा गिरिडीह में आयोजित कलस्टर टू क्रिकेट प्रतियोगिता जीत कर वापस आने पर डीएवी के छात्रों का स्वागत किया गया़ चतरा डीएवी के छात्रों ने 19 अक्तूबर को गिरिडीह को फाइनल मैच में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:03 PM

चतरा लौटने पर खिलाडि़यों का किया गया स्वागतखिलाडि़यों को मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित20 सीएच 1- ट्रॉफी के साथ डीएवी के छात्र.प्रतिनिधि चतरा गिरिडीह में आयोजित कलस्टर टू क्रिकेट प्रतियोगिता जीत कर वापस आने पर डीएवी के छात्रों का स्वागत किया गया़ चतरा डीएवी के छात्रों ने 19 अक्तूबर को गिरिडीह को फाइनल मैच में 10 विकेट से पराजित किया था़ सोमवार को स्कूल परिसर में समारोह आयोजित कर सभी खिलाडि़यों को फूल-माला पहनाकर व मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया़ चतरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ इफ्तेखार आलम ने खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की़ उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है़ उन्होंने खिलाडि़यों को नेशनल प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की बात कही़ मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मो एजाज अहमद के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे़