ग्रामीणों ने किया ग्रामसभा का विरोध

त्र ग्रामीणों ने मुखिया व रोजगार सेवक को लौटाया त्र डीसी से कमीशनखोरी पर रोक लगाने की मांग की जोरी. मनरेगा में भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने ग्रामसभा का विरोध किया. ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर पंचायत में मनरेगा का कार्य नहीं कराने की मांग की. सोमवार को योजनाओं के चयन को लेकर ग्रामसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2014 4:00 PM

त्र ग्रामीणों ने मुखिया व रोजगार सेवक को लौटाया त्र डीसी से कमीशनखोरी पर रोक लगाने की मांग की जोरी. मनरेगा में भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने ग्रामसभा का विरोध किया. ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर पंचायत में मनरेगा का कार्य नहीं कराने की मांग की. सोमवार को योजनाओं के चयन को लेकर ग्रामसभा करने मुखिया व रोजगार सेवक कटैया गांव पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें लौटा दिया़ ग्रामीणों ने मनरेगा में 51 प्रतिशत कमीशन लिये जाने की शिकायत की़ ग्रामीणों ने कहा कि कटैया गांव में 900 जॉब कार्डधारी हैं़ अधिकांश जॉब कार्ड बिचौलिये के पास है़ ग्रामीणों ने कहा कि गांव के मनरेगा मजदूरों को 100 दिन रोजगार भी नहीं मिलता है.