पेड़ से टकराया ट्रक, चालक-खलासी घायल

फोटो : 10 सीएच 3 में़ दुर्घटनागस्त वाहन. चतरा. चतरा-सिमरिया पथ सीमा के पास महुआ पेड़ से एक ट्रक (जेएच- 020-5851) टकरा गया.इसमें खलासी जीतन राम गंभीर रूप से घायल हो गया़ उसका एक हाथ कट गया है. वहीं चालक संजय को भी चोट आयी है़ दोनों को बेहतर इलाज कि लिये रांची रेफर कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2014 4:00 PM

फोटो : 10 सीएच 3 में़ दुर्घटनागस्त वाहन. चतरा. चतरा-सिमरिया पथ सीमा के पास महुआ पेड़ से एक ट्रक (जेएच- 020-5851) टकरा गया.इसमें खलासी जीतन राम गंभीर रूप से घायल हो गया़ उसका एक हाथ कट गया है. वहीं चालक संजय को भी चोट आयी है़ दोनों को बेहतर इलाज कि लिये रांची रेफर कर दिया गया़ ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को ट्रक से बाहर निकाला गया़ ग्रामीणों ने कहा कि घटना की सूचना पुलिस को दी गयी लेकिन पुलिस नहीं पहुंची़