स्वामी सहजानंद सरस्वती की 136वीं जयंती मनी

स्वामी सहजानंद सरस्वती विकास मंच द्वारा बुधवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती की 136वीं जयंती सदर थाना के सामने स्थित धर्मशाला में मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 8:39 PM

चतरा. स्वामी सहजानंद सरस्वती विकास मंच द्वारा बुधवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती की 136वीं जयंती सदर थाना के सामने स्थित धर्मशाला में मनायी गयी. इसके बाद जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई, जिसमें समाज की समस्याओं पर चर्चा की गयी. मौके पर सर्वसम्मति से वरीय उपाध्यक्ष सहेंद्र सिंह को अध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा कार्यालय सचिव सह मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी आलोक रंजन व उप कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी रामविलास सिंह को सौंपी गयी. इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया. इस अवसर पर सहेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष रघुवर दयाल सिंह, महासचिव अरविंद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राजनाथ सिंह के अलावा रामपदारथ सिंह, रामविलास सिंह, अरूण कुमार सिंह, सतीश सिंह, सुधीर सिंह, संजय सिंह, शंकर दयाल सिंह, सीताराम सिंह, दिनेश सिंह व जयप्रकाश सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है