इटखोरी : सावन माह के अंतिम सोमवार को मां भद्रकाली मंदिर में उमड़ी भीड़

इटखोरी : तीन धर्मों के संगम स्थल मां भद्रकाली मंदिर में सावन माह के अंतिम सोमवारी को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह ढाई बजे से भी भक्त मंदिर पहुंचने लगे थे. चार बजे मंदिर का पट खुलते ही माता का दर्शन कर भक्‍तगण सहस्त्रशिवलिंगम का जलाभिषेक किया.... कई क्षेत्रों से शिव भक्तों ने कांवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2019 5:40 PM

इटखोरी : तीन धर्मों के संगम स्थल मां भद्रकाली मंदिर में सावन माह के अंतिम सोमवारी को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह ढाई बजे से भी भक्त मंदिर पहुंचने लगे थे. चार बजे मंदिर का पट खुलते ही माता का दर्शन कर भक्‍तगण सहस्त्रशिवलिंगम का जलाभिषेक किया.

कई क्षेत्रों से शिव भक्तों ने कांवर यात्रा निकाला. पैदल चलकर उत्तर वाहिनी मोहाने नदी से जल भरकर शिवलिंगम का जलाभिषेक किया.