मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को किसानों ने सराहा

चतरा :मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ शनिवार को किया गया. रांची स्थित हरमू मैदान में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा किया गया. इसका सीधा प्रसारण डीआरडीए प्रशिक्षण भवन में दिखाया गया. कार्यक्रम में शामिल किसानों ने इस योजना को लाभदायक बताया. ... साथ ही सरकार के इस कदम को काफी सराहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2019 3:19 AM

चतरा :मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ शनिवार को किया गया. रांची स्थित हरमू मैदान में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा किया गया. इसका सीधा प्रसारण डीआरडीए प्रशिक्षण भवन में दिखाया गया. कार्यक्रम में शामिल किसानों ने इस योजना को लाभदायक बताया.

साथ ही सरकार के इस कदम को काफी सराहा. सिमरिया प्रखंड के उरूब गांव के किसान रामचंद्र गंझू ने कहा कि इस योजना के तहत मिलनी वाली राशि से समय पर खाद-बीज खरीद सकेंगे. बढ़िया से खेती कर पायेंगे. इटखोरी कल्याणपुर के मोहम्मद मकसुद ने बताया कि इस योजना से मिलने वाली राशि से 50 प्रतिशत खेती करने में सहयोग मिलेगा. सरकार की यह योजना बहुत अच्छी है. कुंदा प्रखंड बोधाडीह के उदय पासवान ने कहा कि अब ऋण लेकर खेती नहीं करना पड़ेगा.

प्रति एकड़ पांच हजार राशि मिलने से अच्छी से खेती कर पायेंगे. पहले पैसे के अभाव में खेती करने की चिंता लगी रहती थी. सदर प्रखंड के सीमा गांव के किसान बसंत कुमार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस योजना की शुरुआत कर किसानों की मदद की है. अब समय पर खाद-बीज की खरीदारी कर अच्छा से खेती कर सकेंगे.

इस कार्य के लिए उन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया. देवरिया पंचायत रमना गांव के कार्तिक महतो ने कहा कि टमाटर, भिंडी, मिर्चा समेत कई फसलों के लिए बीज खरीदना आसान होगा. अब लग रहा हैं कि सरकार किसानों के बारे में सोच रही हैं. लावालौंग प्रखंड लमटा गांव के रामदेव साव ने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही राशि का खेती करने में सदुपयोग करेंगे.