तीन क्विंटल पोस्ता बरामद, दो गिरफ्तार

जोरी : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात तीन क्विंटल पोस्ता दाना बरामद किया. इसकी कीमत लाखों में बतायी जाती है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को चतरा जेल भेज दिया.... थाना प्रभारी श्रीराम पासवान ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

जोरी : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात तीन क्विंटल पोस्ता दाना बरामद किया. इसकी कीमत लाखों में बतायी जाती है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को चतरा जेल भेज दिया.

थाना प्रभारी श्रीराम पासवान ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन (जेएच 3एच 1568) से पोस्ता दाना को बरामद किया गया. बारियातु निवासी ईश्वरी प्रसाद इसे बेचने पटना ले जा रहा था. पोस्ता दाना की खरीदारी बारियातु के आस-पास के गांवों से की गयी थी.

पुलिस ने वाहन चालक विजय राम को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मालूम हो कि लातेहार जिले के कई गांवों में पोस्ता की खेती बड़े पैमाने पर की गयी थी. वहीं चतरा के लावालौंग, कुंदा, प्रतापपुर, जोरी व हंटरगंज में इस बार पोस्ते की खेती की गयी थी.