नीति आयोग की टीम ने किया निरीक्षण

चतरा : केंद्र से नीति आयोग की टीम सोमवार को सदर अस्पताल पहुची. टीम के साथ डॉ ऋषिकेश उपस्थित थे. निरीक्षण के क्रम में टीम के सदस्यों ने अस्पताल की सुविधाओं व समस्याओं का जायजा लिया.... मुख्य रूप से ऑपरेशन थियेटर, ओटोकेयर वार्ड, स्टेबलाइजेशन मशीन, पानी टंकी, लेबर रूम, महिला वार्ड, आपातकालीन के अलावा अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 1:05 AM

चतरा : केंद्र से नीति आयोग की टीम सोमवार को सदर अस्पताल पहुची. टीम के साथ डॉ ऋषिकेश उपस्थित थे. निरीक्षण के क्रम में टीम के सदस्यों ने अस्पताल की सुविधाओं व समस्याओं का जायजा लिया.

मुख्य रूप से ऑपरेशन थियेटर, ओटोकेयर वार्ड, स्टेबलाइजेशन मशीन, पानी टंकी, लेबर रूम, महिला वार्ड, आपातकालीन के अलावा अस्पताल में देखे जानेवाले मरीज का रजिस्ट्रेशन, बंध्याकरण, ऑपरेशन आदि की गहनता से जांच की. जांच के क्रम में टीम ने डेटा इंट्री को एप पर अपलोड करने की बात कही. समीक्षा के दौरान टीम ने एक अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक का डेटा चेक किया.

डॉ ऋषिकेश ने बताया कि कुछ चीजें सही पायी गयी, जबकि कुछ में कमियां मिली. इसको लेकर कई दिशा-निर्देश दिये गये. मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ एसएन सिंह, अस्पताल मैनेजर निशांत कुमार कुंदन आदि उपस्थित थे.