इटखोरी महोत्सव को लेकर पांच प्रचार वाहन रवाना

चतरा : उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह व एसपी अखिलेश बी वारियर ने संयुक्त रूप से गुरुवार को समाहरणालय से इटखोरी महोत्सव के पांच प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. वाहन पूरे जिले में भ्रमण कर लोगो को राजकीय इटखोरी महोत्सव की जानकारी देगा.... 19,20 व 21 फरवरी को इटखोरी महोत्सव होना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2019 3:16 AM

चतरा : उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह व एसपी अखिलेश बी वारियर ने संयुक्त रूप से गुरुवार को समाहरणालय से इटखोरी महोत्सव के पांच प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. वाहन पूरे जिले में भ्रमण कर लोगो को राजकीय इटखोरी महोत्सव की जानकारी देगा.

19,20 व 21 फरवरी को इटखोरी महोत्सव होना है. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर सनातन, बौद्ध व जैन धर्म का समागम है. सनातन धर्मोवलंबियों के लिए यह पवित्र भूमि मां भद्रकाली व सहस्त्र शिवलिंग महादेव का सिद्ध पीठ के रूप में अस्था का केंद्र हैं. उन्होंने प्रचार वाहनों को गांव-गांव जाकर इटखोरी महोत्सव का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया.

इस अवसर पर एसडीपीओ सौरभ, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, मृत्युंजय कुमार, सुजीत भारती, गोविंद राम दांगी समेत कई उपस्थित थे. साथ ही एलइडी वाहन से बाजार, चौक-चौराहों पर इटखोरी महोत्सव से संबंधित जानकारी दी जायेगी.