Jharkhand : कम्प्यूटर ऑपरेटर 5000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

इटखोरी : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को अंचल कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर अविनाश कुमार ठाकुर को 5000रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वह खतियान को ऑनलाइन सुधारने के नाम पर पैसे ले रहा था.... एसीबी ने यह कार्रवाई चट्टी निवासी राजू दांगीकी शिकायत पर की. एसीबी के अधिकारियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2018 4:00 PM

इटखोरी : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को अंचल कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर अविनाश कुमार ठाकुर को 5000रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वह खतियान को ऑनलाइन सुधारने के नाम पर पैसे ले रहा था.

एसीबी ने यह कार्रवाई चट्टी निवासी राजू दांगीकी शिकायत पर की. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि कम्प्यूटर ऑपरेटर अविनाश कुमार ठाकुर इटखोरी चट्टी निवासी राजू दांगी (पिता घमन दांगी) से जमीन का खतियान ऑनलाईन सुधारने के नाम पर 15 हजार रुपये घूस मांग रहा था.

एसीबी ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. बुधवार को कार्यालय में पहली किस्त 5,000 रुपये उसे दिये गये. जैसे ही अविनाश ने पैसे लिये, सादे लिबास में एसीबी की टीम ने उसे धर दबोचा.

एसीबी ने बताया कि राजू दांगी की कुल 6.31 डिसमिल जमीन के रिकॉर्ड में सुधार करना था. वह 6 महीने से अंचल कार्यालय के ऑपरेटर अविनाश कुमार ठाकुर से विनती कर रहा था.रिश्वत देने के लिए सहमत होने के बाद वह उसकाकाम करनेकेलिए तैयार हो गया.

मालूम हो कि एसीबी की डेढ़ माह में यह दूसरी कार्रवाई है. इससे पहले 10 सितंबर को सीडीपीओ नीलम बाला को गिरफ्तार किया गया था. एसीबी के अधिकारियों ने अविनाश ठाकुर के घर में भी छापेमारी की, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला.