चतरा : कुंदा से दो लाख का इनामी उग्रवादी और नक्सली का रिश्तेदार गिरफ्तार

कुंदा (चतरा) : दो लाख रुपये के इनामी टीएसपीसी के एरिया कमांडर अविनाश उर्फ मनोज यादव को भी चतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुंदा-लावालौंग रोड स्थित अमौना गांव के जंगल से उसे गिरफ्तार किया गया.... सिमरिया एसडीपीओ प्रदीप कच्छप पाल ने इसकी पुष्टि की. इधर, भाकपा माओवादी के बिहार रीजनल कमेटी सदस्य नवीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2018 7:00 AM

कुंदा (चतरा) : दो लाख रुपये के इनामी टीएसपीसी के एरिया कमांडर अविनाश उर्फ मनोज यादव को भी चतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुंदा-लावालौंग रोड स्थित अमौना गांव के जंगल से उसे गिरफ्तार किया गया.

सिमरिया एसडीपीओ प्रदीप कच्छप पाल ने इसकी पुष्टि की. इधर, भाकपा माओवादी के बिहार रीजनल कमेटी सदस्य नवीन उर्फ सर्वजीत यादव के साला राजू उर्फ राजेश यादव को भी कुंदा पुलिस ने हिंदिया गांव से गिरफ्तार किया. नवीन के लिए राजू लेवी वसूलता था. उसके खिलाफ लातेहार थाना में कई मामले दर्ज हैं.

नवीन ने अपने साला राजू के माध्यम से वर्ष 2013 में राज कंट्रक्शन नामक कंपनी खोली थी. इस कंपनी में नवीन की पत्नी चिंतामणी देवी, साला राजू व बहन ललिता देवी पार्टनर हैं. वर्ष 2014 में नवल किशोर शर्मा को पार्टनर बनाया गया था. नवीन ने मेदिनीनगर के रेड़मा व प्रतापपुर में अकूत संपत्ति अर्जित कर ली है.