इटखोरी: सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार की मौत, एक घायल

चतरा : इटखोरीकॉलेज मोड़ के पास बाईक दुर्घटना में दो बाइकसवार की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, घटना शनिवार रात 11 बजे की है. मृतक चौपारण के ठूठी निवासी सत्यानंद सिंह के पुत्र मुकेश सिंह व अम्बिका सिंह के पुत्र सूर्यदेव उर्फ छोटू है, घायल युवक का नाम सन्निदेव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2018 2:31 PM

चतरा : इटखोरीकॉलेज मोड़ के पास बाईक दुर्घटना में दो बाइकसवार की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, घटना शनिवार रात 11 बजे की है. मृतक चौपारण के ठूठी निवासी सत्यानंद सिंह के पुत्र मुकेश सिंह व अम्बिका सिंह के पुत्र सूर्यदेव उर्फ छोटू है, घायल युवक का नाम सन्निदेव सिंह है.

पुलिस दोनों शव को थाना ले आयी है, घायल व्यक्ति की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, तीनों एक बाइक पर सवार थे.