अवैध बालू लदे आठ ट्रैक्टर जब्त

मयूरहंड़ : जिला खनन निरीक्षक दिलीप कुमार ने गुरुवार को बड़ाकर नदी स्थित महुगाई घाट से अवैध बालू लदा आठ ट्रैक्टर को जब्त किया. मौके पर खनन निरीक्षक ने कहा कि उक्त सभी ट्रैक्टर नदी से बालू का उठाव कर कर रहे थे. ट्रैक्टर संचालक शौचालय व प्रधानमंत्री आवास के लिये बालू उपलब्ध कराने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 5:09 AM
मयूरहंड़ : जिला खनन निरीक्षक दिलीप कुमार ने गुरुवार को बड़ाकर नदी स्थित महुगाई घाट से अवैध बालू लदा आठ ट्रैक्टर को जब्त किया. मौके पर खनन निरीक्षक ने कहा कि उक्त सभी ट्रैक्टर नदी से बालू का उठाव कर कर रहे थे. ट्रैक्टर संचालक शौचालय व प्रधानमंत्री आवास के लिये बालू उपलब्ध कराने का बहाना बनाकर अवैध धंधा कर बालू को बेचने का काम कर रहे हैं. जब्त ट्रैक्टर संचालकों पर खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
खनन निरीक्षक के इस कार्रवाई से ट्रैक्टर संचालकों में हड़कंप का माहौल है.दो सौ ट्रैक्टर बालू जब्त: खनन निरीक्षक दिलीप कुमार व सीओ संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से चोरहा के उपरैली व सोकी स्कूल के पास बालू स्थित डंपिंग यार्ड में छापेमारी की. इस दौरान लगभग दो सौ ट्रैक्टर बालू को जब्त किया. मौके पर चोरहा में बालू डंप करा रहे आबिद अंसारी से बालू उठाव से संबंधित चालान की मांग की. उन्होंने कहा कि चालान नहीं मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर बीडीओ सह सीओ संतोष कुमार, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, एएसआई शाकिर खान, सतारी तापे, विमलकांत मिश्रा उपस्थित थे.उन्होंने कई ईंट भट्ठों पर भीछापामारी की.