मो हस्सान के हत्यारों के करीब पहुंची पुलिस

चतरा: शहर के अंसार नगर निवासी दस वर्षीय मो हस्सान की हत्या के मामले में संदेह के आधार पर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी से थाने में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान कई राज खुला हैं. पुलिस का दावा किया है कि मो हस्सान की हत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 11:58 AM
चतरा: शहर के अंसार नगर निवासी दस वर्षीय मो हस्सान की हत्या के मामले में संदेह के आधार पर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी से थाने में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान कई राज खुला हैं. पुलिस का दावा किया है कि मो हस्सान की हत्या के मामले में अहम सुराग मिले हैं. जल्द हत्यारों को बेनकाब किया जायेगा. हत्या में शामिल लोगों की शिनाख्त कर ली गयी है. हत्या के कारण जानने की प्रयास किया जा रहा है. घटनास्थल के आसपास रहनेवाले लोगों पर ही संदेह जाहिर किया जा रहा है.

सूत्रों का कहना है कि घटना के दिन घटनास्थल पर जो युवक पुलिस को शव लाने में रोक रहा था. साथ ही पुलिस के प्रति लोगों को भड़का रहा था. वह युवक भी घटना में शामिल था. पुलिस उससे भी कड़ाई से पूछताछ कर रही है. दूसरी ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मो हस्सान के माता-पिता पुत्र को खोने का गम भुला नहीं पा रहे हैं. शहर के लोग भी पुलिस को सुराग ढुंढ़ने में सहयोग कर रहे हैं.

हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग
चतरा. अंसार नगर निवासी मो उमर के पुत्र मो हस्सान की हत्या किये जाने पर झामुमो नगर कमेटी ने गहरा दुख व्यक्त किया है. केंद्रीय कार्य समिति सह नगर अध्यक्ष राजकिशोर कमल उर्फ पिंकू ने पुलिस प्रशासन से हत्यारे को कड़ी सजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि मो हस्सान की इस तरह से हत्या करना काफी शर्मिंदगी की बात है. दुख व्यक्त करनेवालों में केंद्रीय कार्य समिति सदस्य एमएल श्रीवास्तव, अर्जुन भगत, डब्लू सोनी, अनिल भगत, राजेंद्र कसेरा समेत अन्य शामिल हैं.