ग्रामीणों ने दूध टैंकर में पानी मिलाते पकड़ा, हंगामा होने पर छोड़ा

मयूरहंड : महेशा स्थित रजाक मियां के घर के समीप गुरुवार रात 10.30 बजे मंझगवां के ग्रामीणों ने दूध के टैंकर (यूपी 70सीटी-2817)में पानी मिलाते हुए कुछ लोगों को पकड़ा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसपी अंजनी कुमार झा, बीडीओ संतोष कुमार व थाना प्रभारी प्रदीप कुमार को दी. ग्रामीणों के अनुसार दूध के टैंकर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 11:32 AM
मयूरहंड : महेशा स्थित रजाक मियां के घर के समीप गुरुवार रात 10.30 बजे मंझगवां के ग्रामीणों ने दूध के टैंकर (यूपी 70सीटी-2817)में पानी मिलाते हुए कुछ लोगों को पकड़ा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसपी अंजनी कुमार झा, बीडीओ संतोष कुमार व थाना प्रभारी प्रदीप कुमार को दी.
ग्रामीणों के अनुसार दूध के टैंकर में पानी मिलाने का धंधा कई दिनों से चल रहा था.
आजसू के जिला सचिव मंजीत सिंह ने बताया कि इस गांव में जितना दूध टैंकर से निकाला गया था, उसके अनुसार उसमें पानी मिलाया जा रहा था. बाद में काफी हंगामा होने के बाद मुखिया इसहाक अली के कहने पर टैंकर को छोड़ दिया गया. इस गोरखधंधे में एक पंचायत प्रतिनिधि के शामिल होने की चर्चा जोरों पर है.