इटखोरी : एम्बुलेंस के अभाव में पांच घंटे तक अस्पताल के बाहर तड़पता रहा मरीज
इटखोरी : झारखंड के चतरा जिले के इटखोरी से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आयी है. एम्बुलेंस के अभाव में टीबी से पीड़ित मरीज को पांच घंटे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर सड़क के किनारे समय गुजारनी पड़ी. उसके साथ उसकी पत्नी व दो मासूम बच्चे भी पीडित के साथ बैठे रहे, […]
इटखोरी : झारखंड के चतरा जिले के इटखोरी से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आयी है. एम्बुलेंस के अभाव में टीबी से पीड़ित मरीज को पांच घंटे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर सड़क के किनारे समय गुजारनी पड़ी. उसके साथ उसकी पत्नी व दो मासूम बच्चे भी पीडित के साथ बैठे रहे, लेकिन उनकी मदद के लिए कोई नहीं आया.
स्वास्थ्य विभाग की नाकामी और सरकारी दावे को खोखला साबित करनी वाली यह घटना आज सुबह की है. कान्हाचट्टी के राजपुर गांव के रहने वाले मिठ्ठू भुइयां बुधवार को एम्बुलेंस के अभाव में पांच घंटे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर सड़क किनारे जमीन पर पड़ा रहा, उसके साथ उसकी पत्नी पुतुल देवी ,दो बच्चे बिक्रम व हरिओम भी उसके साथ थे, मिट्ठू भुइयां टीबी की बीमारी से पीड़ित है, उसकी पत्नी पुतुल देवी ने बताया कि मंगलवार की शाम को हमलोग इलाज के लिए अस्पताल आये थे, रातभर अस्पताल में रहने के बाद सुबह घर जाने की बात किये, वाहन के इंतजार में सुबह 6 बजे से 11 बजे तक सड़क के किनारे बैठे हैं, विभाग द्वारा जाने का साधन उपलब्ध नहीं कराया गया.
