चतरा : इटखोरी में जेसीबी मशीन फूंकी, पुल निर्माण में लगे कर्मचारियों से की मारपीट

इटखोरी : चतरा जिले के इटखोरी प्रखंड में इटखोरी चतरा पथ पर स्थित बसाने नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को बुधवार की रात अज्ञात लोगोंने जला दिया. बतायाजाता है कि इस घटना को नक्सलियोंने अंजाम दिया है.... इसे भी पढ़ें : नक्सलियों के नाम पर मुभा इंडस्ट्रीज से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 11:41 AM

इटखोरी : चतरा जिले के इटखोरी प्रखंड में इटखोरी चतरा पथ पर स्थित बसाने नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को बुधवार की रात अज्ञात लोगोंने जला दिया. बतायाजाता है कि इस घटना को नक्सलियोंने अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें : नक्सलियों के नाम पर मुभा इंडस्ट्रीज से मांगी लेवी

सूत्रों के मुताबिक, रात में 8-10 नक्सली आये और सबसे पहले जेसीबी मशीन को फूंक दिया. जेसीबी मशीन को आग लगाने के बाद नक्सलियों ने सिंह कंट्रक्शन के प्लांट के गार्ड को पीटा.साथही उसे हिदायत दी कि काम को तत्काल बंद कर दिया जाये.

देर रात एक बजे जेसीबी मशीन फूंकने और गार्ड एवं कर्मचारियों की पिटाई करने के बाद नक्सली घटनास्थल पर एक परचा भी छोड़ गये. पुलिस यह परचा अपनेसाथ ले गयी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें : कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन ने किया सरेंडर, सिर पर था 15 लाख का इनाम

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने लेवी की मांग की थी, लेकिन कंपनी ने पैसे नहीं दिये. यह भी बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने गार्ड से कहा है कि यदि पैसे पहुंचाये बगैर काम आगे बढ़ाया, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. हालांकि, किसी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.