इटखोरी विद्युत सबस्टेशन में लगी आज, 5 MVA का ट्रांसफॉर्मर खाक, पूरा चतरा अंधेरे में
चतरा : चतरा जिले के इटखोरी में विद्युत सबस्टेशन में भीषण आग लग गयी, जिसमें 5 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक हो गया. हमारे संवाददाता के अनुसार घटना बुधवार शाम 6 बजे की है. घटना के एक घंटे बाद तक दमकल घटनास्थल तक नहीं पहुंच सका. इस आग के कारण विद्युत सबस्टेशन में अफरा-तफरी का […]
चतरा : चतरा जिले के इटखोरी में विद्युत सबस्टेशन में भीषण आग लग गयी, जिसमें 5 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक हो गया. हमारे संवाददाता के अनुसार घटना बुधवार शाम 6 बजे की है. घटना के एक घंटे बाद तक दमकल घटनास्थल तक नहीं पहुंच सका. इस आग के कारण विद्युत सबस्टेशन में अफरा-तफरी का माहौल है.
जानकारी के अनुसार आग शॉट सर्किट के कारण लगी है. विद्युत सबस्टेशन के कर्मी साबीर उरांव ने बताया कि फीडर में खराबी के कारण फाल्ट हुआ और ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी. देखते ही देखते पूरा ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक हो गया. यहीं से पूरे चतरा जिले को विद्युत आपूर्ति की जाती है. ऐसे में पूरा जिला अंधेरे में डूबा हुआ है.
शाम सात बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. आपको बता दें कि सबस्टेशन का ब्रेकर कई महीनों से खराब चल रहा है. इसकी जानकारी तमाम अधिकारियों को दे दी गयी थी, और कभी भी दुर्घटना का अंदेशा जताया गया था. बरसात के मौसम में बिजली विभाग को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया जाता है.
कई जिलों में बिजली विभाग बरसात शुरू होने से पहले ही जर्जर तारों और बिजली के खंभो को दुरुस्त करने के काम में लग जाते हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिले का बिजली विभाग काफी लापरवाह है और कभी भी बिजली व्यवस्था पर ध्यान नहीं देता है. विभाग की लापरवाही का ही नतीजा है कि ट्रांसफॉर्मर में आग लगी और पूरा जिला अंधेरे में है.
