Chaibasa News : मनोहरपुर से दो दर्जन मजदूर रोजगार की तलाश में गोवा रवाना
रविवार की दोपहर मनोहरपुर और आनंदपुर प्रखंड के कई गांवों के मजदूर मनीपुर गांव के पास गोवा से आयी बस (जी ए - 03 / के 2666) से रवाना हुए.
मनोहरपुर.
रविवार की दोपहर मनोहरपुर और आनंदपुर प्रखंड के कई गांवों के मजदूर मनीपुर गांव के पास गोवा से आयी बस (जी ए – 03 / के 2666) से रवाना हुए. हालांकि, बस के चालक ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया. लेकिन बस में सवार होकर जाने वाले मजदूरों ने कहा कि यहां रोजगार की समस्या है. इसलिए काम के लिए गोवा जा रहे हैं. करीबन दो दर्जन से ज्यादा मजदूरों को रविवार को गोवा ले जाया गया है. इसमें मनोहरपुर के खुदपोस, छोटानागरा तथा आनंदपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों के लोग शामिल हैं. इधर, साथ ले जा रहे प्रखंड के एक युवक विवेक तथा बस के चालक ने किसी तरह की प्रशासनिक अनुमति या कंपनी के निबंधन संबंधी दस्तावेज नहीं दिखाया. बताया जाता है कि गोवा की क्लेमिक वाटर वर्ल्ड कंपनी द्वारा समुद्र में काम करने के लिए मजदूरों का पलायन कराया गया है.दूसरे प्रदेशों में जाने वाले मजदूरों के लिए क्या है प्रावधान
प्रशासनिक सूत्रों ने नियमों का हवाला देते हुए बताया कि कोई भी वेंडर अगर मजदूरों को दूसरे राज्य में ले जाता है तो उसे पहले संबंधित जिला के श्रम विभाग में निबंधन कराना होता है, साथ ही जिन मजदूरों को ले जाया जाता है, उसका आधार नंबर संबंधित दस्तावेज भी जमा करना पड़ता है. रविवार के गये मजदूरों के मामले में कहीं से किसी ने कोई प्रमाण नहीं दिया है.
मामले की जांच होगी
बीडीओबीडीओ शक्ति कुंज ने कहा कि मजदूरों को काम दिलाने के नाम पर दूसरे राज्य में ले जाने के लिए कुछ सरकारी नियमों का पालन करना वेंडर कंपनी को करना जरूरी है, अगर ऐसा नहीं किया गया है तो इस तरह की चीजों को रोकना जाना जरूरी है. आवश्यक जांच और कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
