Chaibasa News : ईमानदारी से मेहनत करें, सफलता मिलेगी
स्वतंत्रता दिवस पर तुलसी पब्लिक स्कूल तुलसीनगर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया.
चक्रधरपुर.
स्वतंत्रता दिवस पर तुलसी पब्लिक स्कूल तुलसीनगर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टोकलो थाना प्रभारी रामेश्वर उरांव मौजूद थे. उन्होंने कहा कि “देश सेवा ही सबसे बड़ा सेवा है. बच्चों का विकास ईमानदारी और निष्ठा के साथ होना चाहिए. शिक्षा के जरिए ही राष्ट्र का भविष्य सुरक्षित होता है. विद्यालय शिक्षा का मंदिर है. इसी मंदिर से आने वाली पीढ़ी राष्ट्र में नाम रोशन करती है. उन्होंने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि मेहनत और लगन से पढ़ाई कर देश का मान बढ़ाना ही सच्ची देशभक्ति है. बच्चे ईमानदारी से मेहनत करें, सफलता मिलेगी. निदेशक डॉ श्याम तिवारी ने विद्यार्थियों को आजादी के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि भारत की स्वतंत्रता अनेक महापुरुषों के त्याग और बलिदान की देन है. उन्होंने झारखंड के महान क्रांतिकारी तिलका मांझी के संघर्ष और बलिदान का उल्लेख करते हुए बच्चों को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की सलाह दी.विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया. बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नृत्यों की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया. इस मौके पर पुष्पा महतो, डॉ दीपक कुमार, बीरु तांती, पंडित महतो, लीना महतो, पबिता महतो, प्रमिला महतो, जोशना कुमारी, रवीना कुमारी, रमेश रजक, नकुल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
