Chaibasa News :जनता जाग चुकी है, गांव का विकास करने वालों का साथ देगी

चाईबासा: केरकेट्टा के ग्रामीणों ने शराब नीति का विरोध किया

By AKASH | June 3, 2025 12:06 AM

चाईबासा.

चाईबासा सदर (चाईबासा) प्रखंड के केरकेट्टा गांव में सोमवार को ग्राम मुंडा विजय सिंह सुंडी की अध्यक्षता में ग्रामसभा की बैठक हुई. इसमें ग्राम सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चंद्र सुंडी, भाजपा नेता तरुण कुमार सांवैया व सदर भाजपा मंडल महामंत्री कुंज बिहारी खंडाइत उपस्थित रहे. ग्राम मुंडा ने गांव की समस्याओं से अवगत कराया. इनमें मुख्य रूप से बिजली- पानी की समस्या रही. सरकार की शराब बिक्री नीति को जन विरोधी बताया गया. ग्रामीणों खासकर महिलाओं ने सरकार की शराब नीति का घोर विरोध करते हुए नाराजगी जतायी. कहा गया कि गांव की जनता जाग चुकी है. गांव का विकास का काम करने वालों को ही समर्थन देगी.

आदिवासी संस्कृति को समाप्त करने की साजिश

इसपर तरुण सावैयां ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बिजली व पेयजल की समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से जल्द वार्ता का प्रयास किया जायेगा. सरकार ने अनुसूचित क्षेत्र के गांव- गांव में शराब की दुकान खोलने का योजना बनायी है. इसे कभी पूरा नहीं होने दिया जायेगा. इसका हमें विरोध करना चाहिये. हमारी आदिवासी संस्कृति को समाप्त करने की साजिश हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है