Chaibasa News : अंतरजातीय विवाह को लेकर मारपीट
चाईबासा के मोचीसाई की घटना, एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप थाना पहुंचा मामला
चाईबासा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोचीसाई में दो पक्षों में मारपीट हुई. दोनों पक्षों ने थाना में एक-दूसरे पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है. प्रथम पक्ष नदीपार मोचीसाई उरांव समुदाय के मुखिया छिदिया कच्छप ने मोहल्ले के पंकज खलखो, अनिल लकड़ा, रोहन खलखो और चंदन कच्छप को आरोपी बनाया है. वहीं दूसरे पक्ष पंकज खलखो ने सोनू कच्छप, सूरज टोप्पो, बासुदेव खलखो, गणेश कुजूर एवं हरीश लकड़ा को आरोपी बनाया है. मुखिया छिदिया कच्छप ने दर्ज मामले में बताया कि 14 दिसंबर की सुबह करीब 8 बजे मोचीसाई अखाड़ा में खलिहान पूजा की आय-व्यय देने व अन्य मामलों पर बैठक बुलायी गयी थी. इसी क्रम समाज के पंकज खलखो, अनिल लकड़ा, रोहन खलखो, चंदन कच्छप व अन्य ने मेरी बेटी का कुछ दिन पूर्व हुए अंतरजातीय विवाह को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. बात आगे बढ़ने पर हाथापाई और मारपीट की. वहां समाज की कमेटी के लोग उपस्थित थे. वे बीच-बचाव करने लगे, तो उन लोगों के साथ मारपीट की. महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते धक्का-मुक्की की गयी. उन्होंने उन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. दूसरे पक्ष पंकज खलखो ने बताया है कि आरोपियों ने जान मारने की नीयत से मारपीट की. मेरे चेहरे पर गंभीर चोट आयी है. मुखिया से पूछा कि आपकी बेटी ने अंतरजातीय विवाह क्यों किया. इस तरह की शादी होने से समाज में गलत संदेश जायेगा. इतने कहते हुए मुखिया के बेटे सोनू कच्छप, सूरज टोप्पो, बासुदेव खलखो, गणेश कुजूर व हरीश लकड़ा ने मारपीट की. वहीं सोनू ने गोली मारने की धमकी दी, जिससे वे काफी डर हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
