Chaibasa News : रेल मंडल में यात्री सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी : जीएम

दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा ने डांगुवापोसी-गुवा रेलखंड का दौरा किया

By AKASH | December 16, 2025 12:25 AM

चक्रधरपुर.

दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगुवापोसी-गुवा व डांगुवापोसी-किरीबुरु रेलखंड पर किये जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. श्री मिश्रा ने डांगुवापोसी यार्ड से निरीक्षण शुरू किया. उन्होंने रनिंग रूम की स्थिति, व्यवस्था व सुविधा का जायजा लिया. क्रू लॉबी में क्रू मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस), लोको पायलटों के ड्यूटी से जुड़ी हर गतिविधियों व ट्रेनों के संचालन एवं संरक्षा उपकरणों पर नजर दौड़ायी. उन्होंने डांगुवापोसी कॉलोनी, रेलवे क्वार्टरों व सड़कों का निरीक्षण किया. इस क्रम में रेल अधिकारियों ने डांगुवापोसी में किये जा रहे विकास कार्यों की वर्तमान प्रगति से अवगत कराया.

तीसरी लाइन के कार्यों का जायजा लिया

चक्रधरपुर रेल मंडल में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिये रेल जीएम ने थर्ड रेल लाइन के कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षणयान में डांगुवापोसी से गुवा व बड़बिल तक रेलवे ट्रैक का विंडो निरीक्षण किया. इस दौरान नोवामुंडी गुड्स शेड व लोडिंग साइडिंग का घंटों जायजा लिया. जीएम ने नोवामुंडी में स्टाफ क्वार्टर और टिकट काउंटर का उद्घायन किया. इस मौके पर कहा कि यात्रियों में विकास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है