Chaibasa News : 16 दिसंबर को टुसुमनि स्थापना 18 जनवरी को मिलन समारोह

चक्रधरपुर में टुसू परब की तैयारियों को लेकर हुई संयुक्त बैठक

By AKASH | December 15, 2025 11:52 PM

25 दिसंबर को होगी अंतिम बैठक

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर

शहीद निर्मल महतो कुड़मी भवन (राखा, आसनतलिया) में झारखंड कुड़मालि भाषा विकास परिषद की ओर से एक संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता शंकर लाल बंसरिआर ने की. बैठक में आगामी टुसू परब के आयोजन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गयी और परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुरूप कार्यक्रमों का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि परंपरा के अनुसार, अगहन संक्रांति के दिन टुसुमनि की स्थापना की जाती है और इसके बाद महीनेभर प्रतिदिन शाम में आराधना की जाती है. अंत में मकर संक्रांति (पुस संक्रांति) के दिन टुसू का विसर्जन किया जाता है. इस वर्ष अगहन संक्रांति 16 दिसंबर 2025 को पड़ रही है, इसलिए इसी दिन टुसुमनि स्थापना का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.

जनवरी में टुसू मिलन और आरसा पीठा प्रतियोगिता

मकर संक्रांति के दिन टुसू विसर्जन किया जायेगा. लेकिन शहीद निर्मल महतो कुड़मी भवन में 18 जनवरी 2026 को भव्य टुसू मिलन समारोह आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर टुसू वाहक चौड़ल प्रतियोगिता और आरसा पीठा प्रतियोगिता होगी. साथ ही भवन के निर्माण की वर्षगांठ तथा शहीद निर्मल महतो की मूर्ति स्थापना दिवस भी हर्षोल्लास से मनाया जायेगा.

बैठक में प्रेमचंद महतो, श्यामलाल महतो, आसमान महतो, विनोद महतो, मंटू महतो, दिलीप कुमार महतो, बकलेश महतो, रूपेश महतो, नृपेंद्र कुमार महतो, नीलकमल महतो, सूरज महतो और कैलाश चंद्र महतो, ओमप्रकाश महतो शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है