Chaibasa News : पुलिस इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से गयी जान
हार्ट के मरीज थे सूरज तुबिड
चाईबासा
पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना अंतर्गत हाथीमंडा गांव निवासी सह पुलिस इंस्पेक्टर सूरज तुबिड (58) की हृदय गति रुकने से मौत हो गयी. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी अनुसार, सूरज चाईबासा पुलिस केंद्र में पदस्थापित थे. परिजनों ने बताया कि रविवार को वह हाथीमंडा गांव गये थे. रात को अचानक तबीयत बिगड़ गयी. परिजन उन्हें उपचार के लिए चाईबासा सदर अस्पताल लाये. यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक पहले से हार्ट के मरीज थे. हर माह चाईबासा के एक निजी अस्पताल में डायलिसिस होती थी. घटना की जानकारी मिलने पर झारखंड पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी संतोष राय समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी अस्पताल पहुंचे. शव का पोस्टमार्टम कराकर सम्मानपूर्वक उसका पैतृक गांव हाथीमंडा भेज दिया गया.
डीआइजी, एसपी व डीएसपी ने अंतिम सलामी दी
इसके पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर सूरज तुबिद को पुलिस केंद्र चाईबासा में अंतिम सलामी दी गयी. मौके पर कोल्हान डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा, पुलिस अधीक्षक अमित रेणु, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) शिवेंद्र कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी, सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार डीएसपी विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, परिचारी प्रवर मंशु गोप, पुलिस केंद्र के पदाधिकारी व दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अंतिम विदाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
