Chaibasa News : अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग राष्ट्रसेवा में करें : एमएस बोदरा

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में हर्षोल्लास से मना स्थापना दिवस

By AKASH | December 15, 2025 11:35 PM

चक्रधरपुर.

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में सोमवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन (केविएस) का 63वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मना. इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति, सांस्कृतिक चेतना और शैक्षणिक मूल्यों से सराबोर नजर आया. समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएस बोदरा, प्राचार्य विश्वनाथ हांसदा, विशिष्ट अतिथि मेघमाला, मनोरंजनी तिग्गा ने किया. कार्यक्रम के सांस्कृतिक सत्र में विद्यार्थियों ने लोकगीत एवं लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं. पारंपरिक वेशभूषा में सजे बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों को झारखंड की समृद्ध लोकसंस्कृति से रूबरू कराया. इन प्रस्तुतियों ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का संदेश दिया.

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दिया गया जोर

मुख्य अतिथि एमएस बोदरा ने कहा कि केविएस देश के कोने-कोने में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण, समावेशी एवं मूल्यपरक शिक्षा प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा कि केविएस ने शिक्षा के क्षेत्र में अनुशासन, तकनीकी दक्षता, नवाचार और राष्ट्रभक्ति को मजबूत आधार दिया है. उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अनुशासित जीवन अपनाकर अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग राष्ट्रसेवा में करें. प्राचार्य विश्वनाथ हांसदा ने कहा कि केविएस का उद्देश्य केवल परीक्षा परिणामों तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक, नैतिक और बौद्धिक विकास पर विशेष बल देना है.

पूर्व छात्रों ने साझा किये अनुभव

समारोह का विशेष आकर्षण रहे विद्यालय के पूर्व छात्र, जिन्होंने अपने अनुभव साझा कर वर्तमान विद्यार्थियों को प्रेरित किया. पूर्व छात्र डॉ ऋषिराम महतो ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर के शिक्षकों से उन्हें अनुशासन, आत्मविश्वास और लक्ष्य के प्रति समर्पण की सीख मिली. कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षक नीलमणि प्रधान के साथ छात्रा सोनाक्षी, अयाह एवं मीलिषा ने किया. इन्होंने पूरे कार्यक्रम को सुसंगठित एवं रोचक बनाए रखा. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक एके पाठक द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है