Chaibasa News : देवनदी का पानी छानकर पी रही 500 आबादी

झींकपानी : टोंटो प्रखंड के टोपाबेड़ा में दो जलमीनार खराब, जलसंकट

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 17, 2025 12:01 AM

झींकपानी.टोंटो प्रखंड के टोपाबेड़ा में दो जलमीनार खराब होने से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गांव के लगभग सभी चापाकल खराब हो गये हैं. जिससे ग्रामीणों को पेयजल की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण पेयजल के लिए स्थानीय देव नदी का पानी छानकर उपयोग में ला रहे हैं. टोपाबेड़ा में लगभग 450 से 500 की आबादी है. ग्रामीणों का कहना है कि खराब जलमीनार व चापानलों के संबंध में पेयजल व स्वच्छता विभाग को सूचित किया गया है, लेकिन विभाग द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा खराब दोनों जलमीनार व चापाकलों को जल्द ठीक कराया जाये ताकि गांव में पेयजल की समस्या दूर हो सके.

विभागीय पहल नहीं हो रही

राजस्व ग्राम टोपाबेड़ा सहित टोंटो ग्राम में पेयजल की समस्या बनी हुई है. खराब जलमीनार व चापाकलों की सूची तैयार कर पेयजल विभाग व स्थानीय विधायक सह राज्य मंत्री को भी भेजी गयी है. लेकिन पेयजल की समस्या को दूर करने की कोई विभागीय पहल नहीं हो रही है.-मुक्ता लागुरी, प्रखंड उप प्रमुख

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है