Chaibasa News : चक्रधरपुर के वार्ड -19 से दो नाबालिग छात्राएं हुईं लापता

चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 से दो नाबालिग छात्राएं लापता हैं. रविवार की शाम से गायब दोनों का अब तक सुराग नहीं मिला है, जिससे परिजन और स्थानीय लोग चिंतित हैं.

By AKASH | August 12, 2025 12:21 AM

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 से दो नाबालिग छात्राएं लापता हैं. रविवार की शाम से गायब दोनों का अब तक सुराग नहीं मिला है, जिससे परिजन और स्थानीय लोग चिंतित हैं. जानकारी के अनुसार, रानी रसाल मंजरी स्कूल की छात्रा ईशा पूर्ति (14) और दंदासाई स्कूल की छात्रा रूपाली तमाड़िया (14) रविवार की शाम घर से यह कहकर निकली कि वे भारत भवन कॉपी खरीदने जा रही हैं, लेकिन देर रात तक दोनों घर नहीं लौटीं. इस मामले में परिजनों ने बताया कि धातकीडीह की एक लड़की ने दोनों को फोन कर अपने पास बुलाया था. परिवार का आरोप है कि पूजा गोप ने किसी षड्यंत्र के तहत दोनों को बुलाया और फिर उन्हें कहीं भेज दिया. आशंका जतायी जा रही है कि छात्राओं को बहला-फुसलाकर गायब किया गया है. उक्त लड़की फिलहाल अपने घर में मौजूद है, लेकिन दोनों नाबालिगों का कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है. परिजन लगातार पुलिस से संपर्क कर खोजबीन की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि मामला गंभीर है. प्रशासन को तत्काल सख्त कदम उठाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है