Chaibasa News : सुरक्षाबलों ने टंडरकोचा जंगल से दो आइइडी बरामद किया

बंदगांव थाना क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा

By ATUL PATHAK | July 26, 2025 11:43 PM

सोनुआ. सीआरपीएफ 60 बटालियन व सोनुआ जिला पुलिस बल ने भारी बारिश के बीच सर्च अभियान चलाया. शुक्रवार को सोनुआ अंतर्गत लोंजो पहाड़ी क्षेत्र के टंडरकोचा टोला समीप पहाड़ी से एक किलोग्राम के दो आअइडी बरामद कर से नष्ट किया. यह आइइडी नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया था. सुरक्षा बलों को एलआरपी के दौरान सफलता मिली. इसके बाद सीआरपीएफ 60 बटालियन के बीडीडीएस टीम ने जमीन के नीचे लगाये गये आइइडी को बरामद किया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सारंडा जंगल में चलाये जा रहे नक्लस विरोधी अभियान से घबराकर कई नक्सली नेता अपने दस्ते के साथ पोड़ाहाट जंगल में डेरा डाले हुए हैं. जिसकी सूचना पर सुरक्षा बलों द्वारा पोड़ाहाट जंगल क्षेत्र सोनुआ, गुदड़ी, कराईकेला, बंदगांव थाना क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है