Chaibasa News : जीएसटी सुधार से सस्ता हुआ इलाज : सांसद

राज्यसभा सांसद सह भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत देने वाली ऐतिहासिक जीएसटी सुधार किये हैं.

By AKASH | September 5, 2025 10:53 PM

चाईबासा.

राज्यसभा सांसद सह भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत देने वाली ऐतिहासिक जीएसटी सुधार किये हैं. इन सुधारों का सीधा लाभ किसान, विद्यार्थी, छोटे व्यापारी और ग्रामीण समाज को मिल रहा है. श्री साहू ने कहा कि समीक्षा में कई आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स कम किया गया है. जिनमें कृषि उपकरण, खाद-बीज और कीटनाशक पर टैक्स घटाकर किसानों को राहत, पढ़ाई से जुड़ी सामग्री, किताबें और स्टेशनरी पर कम टैक्स रखकर विद्यार्थियों को सहूलियत, स्वास्थ्य सेवाएं, दवाइयां और चिकित्सा उपकरण पर टैक्स घटाकर आम जनता की जेब पर बोझ कम किया गया. वहीं कपड़ा, जूता-चप्पल और सिलाई-बुनाई से जुड़ी सामग्री पर कम दर से ग्रामीण व गरीब परिवारों को राहत व खिलौने, खेलकूद सामग्री और खेल सामग्री भी सस्ती की गयीं. ताकि बच्चों और युवाओं को प्रोत्साहन मिले. सांसद साहू ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो सुधार आम जनता को लाभ पहुंचाने वाले हैं, विपक्ष उसका भी विरोध कर रहा है, लेकिन देश की जनता देख रही है कि जीएसटी ने न केवल व्यापार में पारदर्शिता बढ़ायी है, बल्कि राजस्व वृद्धि और रोजगार सृजन में भी बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य है कि जीएसटी को और सरल व जनहितैषी बनाया जाए. ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो और जनता को राहत मिलती रहे. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद व जिला अध्यक्ष संजय पांडे भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है