Train Accident: मनोहरपुर स्टेशन पर रेल हादसा, डीजल इंजन ने 5 डिब्बों को मारी टक्कर
Train Accident: चक्रधरपुर रेल मंडल के मनोहरपुर स्टेशन के पास आज गुरुवार की अहले सुबह रेल हादसा हो गया. खड़े पांच डिब्बों को एक बैंकिंग डीजल इंजन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो रेलकर्मी घायल हो गये हैं, जिनमें एक को गंभीर चोटें आयी है.
Train Accident | चक्रधरपुर, रवि शंकर: चाईबासा जिले के चक्रधरपुर रेल मंडल के मनोहरपुर स्टेशन के पास आज गुरुवार की अहले सुबह रेल हादसा हो गया. यार्ड की लाइन नंबर 7 पर खड़े पांच डिब्बों को एक बैंकिंग डीजल इंजन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक मेंटेनर अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. उनकी गर्दन में गंभीर चोट आयी है. वहीं सीके बारीक नामक एक अन्य कर्मचारी भी आंशिक रूप से घायल हैं. दोनों को तुरंत उत्कल एक्सप्रेस के जरिए चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना सुबह करीब 4:15 बजे की बतायी जा रही है.
एक कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त
टक्कर इतनी जोरदार थी कि पांच डिब्बों में से एक कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि यार्ड में खड़े सभी कोच रेलवे ट्रैक की मरम्मत के कार्य में लगाये गए थे, जिसके अंदर कर्मचारी रहते थे. इसके अलावे कोच के अंदर पटरी सुधारने की मशीनें व औजार रखे हुए थे. टक्कर और झटके के कारण सभी कोच जमीन पर गिर पड़े.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
यह हादसा एक बार फिर से चक्रधरपुर रेल मंडल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करता है. हाल ही में राउरकेला यार्ड में भी मालगाड़ी बैंकिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक बस्ती में घुस गयी थी, जिसके बाद कई रेलकर्मियों पर कार्रवाई हुई थी. बावजूद चक्रधरपुर रेल मंडल में इस तरह से रेल हादसों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है.
डीआरएम ने दिए जांच के आदेश
फिलहाल, चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. हालांकि, यह टक्कर कैसे और किन परिस्थितियों में हुई, इसका स्पष्ट कारण अब तक सामने नहीं आया है. लेकिन लगातार हो रहे हादसे यह दर्शाते हैं कि मंडल में ट्रेन परिचालन और सुरक्षा व्यवस्था बेहद खराब दौर से गुजर रही है.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand News: ओरमांझी चिड़ियाघर में आयी जिराफ की मौत, एक माह के भीतर ही बुझी रौनक
