Chaibasa News : झारखंड के लिए संघर्ष करने वाले सम्मान के हकदार
जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को अनुमंडल के चिह्नित झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया.
जगन्नाथपुर.
जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को अनुमंडल के चिह्नित झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया. इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव ने की. मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु रहे. एसडीओ ने कहा कि झारखंड राज्य के लिए आंदोलनकारियों ने लंबा संघर्ष, कठिनाइयां और जेल जाने जैसी चुनौतियों का सामना किया. मुख्य अतिथि सोनाराम सिंकु ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को याद किया. यह सम्मान कार्यक्रम राज्य के लिए संघर्ष करने वालों के लिए है. उन्होंने सुझाव दिया कि जिन आंदोलनकारियों का निधन हो चुका है, उनके परिजनों को बुलाकर सम्मानित किया जाये. उनके वर्तमान हालात का ध्यान रखा जाये. श्री सिंकु ने बताया कि आंदोलन के दौरान जेल गये. इसकी सूचना उनके माता-पिता को नहीं दी गयी. वे कई दिनों तक बेटे की तलाश में पैदल भटकते रहे. अंततः चंपुआ जेल में मिलने पहुंचे. आंदोलनकारियों को विधायक सोनाराम सिंकु के हाथों शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, एसडीपीओ राफेल मुर्मू, अंचल अधिकारी मनोज मिश्रा, बीडीओ सत्यम कुमार व नवाज हुसैन आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
