Chaibasa News : सीताराम रुंगटा की जयंती पर 27 को होगी तृतीय शतरंज लीग

लॉटरी से विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों का हुआ चयन

By AKASH | December 8, 2025 11:58 PM

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में रुंगटा माइंस लिमिटेड के सौजन्य से तृतीय स्वर्गीय सीताराम रुंगटा शतरंज लीग आगामी 27 दिसंबर को रुंगटा गार्डन में होगा. सोमवार को खिलाड़ियों का चयन विभिन्न टीमों के लिए लॉटरी प्रणाली से किया गया. इस अवसर पर रुंगटा स्टील की ओर से मुकुंद रुंगटा, गृहलक्ष्मी सेल्स एंड मार्केटिंग से नितिन प्रकाश, डीपीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन से दीपेंद्र प्रसाद साव, पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से आयुष दौदराजका, रितेश मूंधड़ा व सोहनलाल मूंधड़ा उपस्थित थे.

टीमों का गठन और कप्तान चयन

संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल के निर्देशन में खिलाड़ियों का चयन किया गया. सबसे पहले कैटेगरी ‘ए’ की टीमों के कप्तान चुने गये. रुंगटा स्टील से मनीष शर्मा, गृहलक्ष्मी सेल्स एंड मार्केटिंग से विश्वजीत चटर्जी, पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से कमल किशोर देवनाथ, बियोंड टेंप्टेशन से मणदीप मुखी, मूंधड़ा हॉस्पिटल से राजेश कुमार, डीपीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन से बसंत खंडेलवाल को चुना गया है. प्रत्येक टीम में कप्तान सहित सात खिलाड़ी होंगे, जिनमें से किसी भी मैच में पांच खिलाड़ी ही भाग लेंगे.

नेशनल जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी को सम्मानित

नेशनल जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में चयनित होने वाले तनिष्क कुमार एवं अदिति कुमारी को संरक्षक दीपेंद्र प्रसाद साव के द्वारा नकद पुरस्कार देते सम्मानित किया गया. इस मौके पर उपाध्यक्ष नरेंद्रनाथ पांडे, संयुक्त सचिव अनंत लाल विश्वकर्मा, अर्पित खिरवाल, मनीष शर्मा एवं पुरुषोत्तम सराफ उपस्थित उपस्थित थे.

प्रतियोगिता का प्रारूप

प्रतियोगिता 10 चक्रों में खेली जायेगी. पांच चक्र रैपिड प्रारूप (10 मिनट 5 सेकंड इंक्रीमेंट) और पांच चक्र ब्लिट्ज प्रारूप (3 मिनट 2 सेकंड इंक्रीमेंट) में होंगे. इस लीग का उद्घाटन सुबह 9 बजे और पुरस्कार वितरण शाम 6 बजे किया जायेगा.

पुरस्कार राशि

विजेता टीम को 15000 नकद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 11000 नकद व ट्रॉफी दी जायेगी. इसके अलावा बोर्ड नंबर 1 से 7 तक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को 1100 नकद व ट्रॉफी प्रदान की जायेगी. इस प्रतियोगिता में जिले के 41 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. खिलाड़ियों के चयन के दौरान पर्यवेक्षक के रूप में संघ के उपाध्यक्ष जहांगीर आलम और जयदेव चंद्र त्रिपाठी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है