Chaibasa News : मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को यात्रियों ने पीटा
नोवामुंडी स्टेशन पर टाटानगर-गुवा मेमू पैसेंजर में हुई घटना
गुवा.
टाटानगर-गुवा मेमू पैसेंजर (68003) के यात्री से मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को यात्रियों ने पकड़कर पिटाई कर दी. हालांकि, चोर किसी तरह खुद को बचाकर चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकला. घटना गुरुवार रात करीब 8:48 बजे नोवामुंडी स्टेशन में हुई. जानकारी के अनुसार, नोवामुंडी स्टेशन से ट्रेन खुलते ही युवक ने रेलवे कर्मचारी का मोबाइल छीन लिया. इस दौरान यात्रियों ने उसे दबोच लिया. उसकी धुनाई कर दी. वह किसी तरह भीड़ से निकलकर भाग गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन नोवामुंडी स्टेशन से जैसे ही आगे बढ़ी. बोगी में अफरा-तफरी मच गयी. एक युवक ने रेलवे कर्मचारी के हाथ से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया. बोगी के दूसरे सिरे की ओर दौड़ पड़ा. यात्रियों ने उसे पकड़कर मोबाइल जब्त कर लिया. उसे पीटना शुरू कर दिया. चोर चलती ट्रेन से कूदकर नोवामुंडी स्टेशन की ओर भाग गया. नहीं थे आरपीएफ जवान , यात्रियों में आक्रोश : घटना के बाद यात्रियों ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि आरपीएफ की गश्त टीम आसपास नजर नहीं आयी. स्टेशन या ट्रेन में कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था. नोवामुंडी जैसे व्यस्त स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे भी नदारद हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
