Chaibasa News : यूनियन ने बायोमेट्रिक हाजिरी का किया विरोध

गुवा रेलवे मार्केट स्थित झारखंड मजदूर संघर्ष संघ कार्यालय में शुक्रवार देर शाम को संघ के महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़ की अध्यक्षता में सेल कर्मियों के साथ बैठक हुई.

By AKASH | August 23, 2025 11:56 PM

चाईबासा.

गुवा रेलवे मार्केट स्थित झारखंड मजदूर संघर्ष संघ कार्यालय में शुक्रवार देर शाम को संघ के महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़ की अध्यक्षता में सेल कर्मियों के साथ बैठक हुई. बैठक में गुवा सेल में बायोमेट्रिक लागू करने का विरोध जताते हुए कहा कि 1947 एक्ट के अनुसार ओपन माइंस क्षेत्र में बायोमेट्रिक मशीन लगाने से पहले बायोमेट्रिक सर्टिफाइड ऑफिसर होते हैं. जो ओपन माइंस में आकर पूरे खदान में मजदूरों से कैसे कार्य कराया जाता है उसकी जानकारी ली जाती है. उसके बाद ही बायोमेट्रिक सर्टिफाइड ऑफिसर बायोमेट्रिक लागू होनी चाहिए. परंतु गुवा सेल खदान में सेल अधिकारियों की मनमानी से बायोमेट्रिक को लागू करने का निर्णय लिया गया. इसका झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन विरोध करती है. बैठक में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़, सिकंदर पान, राजेश यादव, प्रदीप सुरीन, भूषण ठाकुर, मुकेश पासवान, किशोर सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है