Chaibasa News : अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता बनी शाह स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम

चक्रधरपुर. विप्लव मैन ऑफ द मैच, ऋषि सिंह को मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

By AKASH | May 30, 2025 10:49 PM

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर के भारत भवन मिनी स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी चक्रधरपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया. फाइनल में शाह स्पोर्ट्स का मुकाबला बारिशा योगा यात्री कोचिंग कैंप, कोलकाता से हुआ. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने निर्धारित 25 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 229 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जवाब में चक्रधरपुर की टीम ने मात्र 7 विकेट खोकर 31 गेंद शेष रहते 230 रन बना लिए और मुकाबला अपने नाम कर लिया.

विप्लव मंडल बने ‘मैन ऑफ द मैच’

टीम की जीत में विप्लव मंडल ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने केवल 37 गेंदों में नाबाद 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली और ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजे गए. वहीं पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए ऋषि सिंह को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ घोषित किया गया. विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन मजहर शम्सी ने किया. प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया. इस मौके पर शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष मनोज भगेरिया, देवेंद्र मांझी स्पोर्ट्स फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष डॉली अंसारी, फैज अहमद ””राही””, प्रशांति साहा, दानिश जेब, परवेज आलम, देवेन मंडल, पुलक त्रिपाठी, रेणुका केरकेट्टा, गोविंद सिंह, इकबाल खान, एम सागर, मो जलाल, ओवैस अंसारी, मो शोऐब, जावेद हबीबी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है