Chaibasa News : समाज की बेहतरी के लिए वेदों का अध्ययन जरूरी

चाईबासा स्थित सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को वैदिक सप्ताह कार्यक्रम का समापन हुआ.

By AKASH | August 14, 2025 11:43 PM

चाईबासा.

चाईबासा स्थित सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को वैदिक सप्ताह कार्यक्रम का समापन हुआ. इसकी शुरुआत वैदिक हवन व चार वेदों पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई. ज्ञात हो कि वैदिक सप्ताह का शुभारंभ 8 अगस्त, 2025 को हुआ था. इस दौरान कई गतिविधियां आयोजित की गयी. वैदिक हवन, रक्षाबंधन कार्यक्रम, पौधरोपण, श्लोकोच्चारण, वेदों व आर्य समाज से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. प्राचार्य ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि वेदों का अध्ययन जीवन व समाज को बेहतर बनाने के लिए अत्यंत जरूरी है. उन्होंने देश में स्वामी दयानंद सरस्वती के योगदान की याद दिलायी. उन्होंने भारत में सुधार के लिए धर्म सुधार आंदोलन चलाया. कई कुरीतियाें का अंत करने का प्रयास किया. बच्चों को दयानंद सरस्वती के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया. वरिष्ठ शिक्षक जयंत कुमार पंडा ने स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया. कार्यक्रम में मंच संचालन हिंदी शिक्षक विष्णु सतपथी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है