Chaibasa News : मोबाइल चोरी कर ट्रेन से कूदे युवक को आरपीएफ ने पकड़ा, संदिग्ध पाउडर मिला
रेल यात्रियों से चार मोबाइल फोन चोरी के आरोप में आरपीएफ ने चक्रधरपुर की वार्ड संख्या पांच स्थित जामा मस्जिद निवासी मो मोहतसीम (पिता : मो निसार अहमद) को पकड़कर राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) को सौंप दिया.
चक्रधरपुर.
रेल यात्रियों से चार मोबाइल फोन चोरी के आरोप में आरपीएफ ने चक्रधरपुर की वार्ड संख्या पांच स्थित जामा मस्जिद निवासी मो मोहतसीम (पिता : मो निसार अहमद) को पकड़कर राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) को सौंप दिया. घटना बुधवार सुबह 6:30 बजे की है. दरअसल, हावड़ा-अहमदाबाद सुपर फास्ट एक्सप्रेस के चक्रधरपुर स्टेशन में प्रवेश करते ही युवक प्लेटफॉर्म पर कूद गया. यह देख आरपीएफ को संदेह हुआ. युवक को पकड़ लिया. इस बीच ट्रेन के यात्री के मोबाइल चोरी की जानकारी मिली. तबतक ट्रेन चक्रधरपुर से रवाना हो चुकी थी. यात्री ने अपने मोबाइल नंबर को कॉल किया. मोबाइल में रिंग होने पर आरपीएफ जवान ने युवक के पास से बरामद किया. यात्री ने मोबाइल पर आरपीएफ को बताया कि उक्त मोबाइल मेरा है. ट्रेन से चोरी हो गया है. इसके बाद आरपीएफ ने युवक को हिरासत में ले लिया. युवक के बैग को खंगाला, तो संदिग्ध पावडर मिला. इसका वजन करीब एक किलो ग्राम है. पूरे दिन आरपीएफ की टीम संदिग्ध पावडर की जांच में जुटी रही. एसडीपीओ शिवम प्रकाश ने पावडर की जांच कराने के निर्देश दिये हैं.आरपीएफ हिरासत से भागने की कोशिश, पकड़ाया
चक्रधरपुर के जीआरपी थाना में मोबाइल चोरी के आरोपी को बिना हथकड़ी लगाये बैठाया गया था. इसी क्रम में आरोपी आरपीएफ के हिरासत से चकमा देकर भागने की कोशिश की. लेकिन आरपीएफ ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को जीआरपी थाना में ही पकड़ लिया गया. आरपीएफ ने कहा कि आरोपी शातिर है. मामले में उससे पूछताछ होगी.हावड़ा के युवक ने बैग दिया था : आरोपी
जीआरपी थाना में आरोपी ने बताया कि वह टाटानगर से चक्रधरपुर आ रहा था. इस दौरान ट्रेन में हावड़ा के एक युवक से दोस्ती हुई. उसने यह बैग दिया था. इस बैग में क्या है, इसकी जानकारी नहीं है. दोस्त के कहने पर ट्रेन में मोबाइल चोरी की.
टॉयलेट गया था, लौटा तो मोबाइल गायब था : यात्री
ट्रेन के यात्री कोलकाता के शौभिक बनर्जी व प्रीतम बनर्जी ने बताया कि वह ए-वन एसी-2 टीयर कोच के 37, 40 व 42 नंबर सीट में सफर कर रहे थे. चक्रधरपुर आने से पहले टॉयलेट गया था. वापस लौटने पर मोबाइल व चार्जर से गायब था. इस दौरान दूसरे साथी के मोबाइल से अपने मोबाइल पर कॉल किया, तो आरपीएफ जवान ने उठाया. उन्हें सारी घटना बतायी. इसके बाद ट्रेन से राउरकेला में उतर गये. राउरकेला से वापस चक्रधरपुर आये हैं.
मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया. अगली कार्रवाई के लिये जीआरपी को सौंप दिया गया है. उसके बैग में पावडर मिला है, जो संदिग्ध है. पावडर की जांच होगी. –कमलेश सोरेन, आरपीएफ ओसी प्रभारी चक्रधरपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
