Chaibasa News : रोरो नदी उफनायी, पुलिया डूबी, सोमवार दोपहर तक 51 मिमी हुई बारिश
चाईबासा एवं इसके आसपास के क्षेत्र में सोमवार सुबह से कभी तेज, तो कभी मध्यम गति से बारिश हो रही है.
चाईबासा.
चाईबासा एवं इसके आसपास के क्षेत्र में सोमवार सुबह से कभी तेज, तो कभी मध्यम गति से बारिश हो रही है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. दोपहर तक चाईबासा में 51 मिमी बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश मनोहरपुर में हुयी है. वहां 97.0 मिमी तक बारिश हुई है. इधर बारिश की वजह से चाईबासा में रोरो नदी का जलस्तर बढ़ गया है. छोटी पुलिया भी डूब गयी. बारिश के कारण करणी मंदिर घाट व महिला घाट की सीढ़ियां डूब गयी. ऐसे में लोग नदी में स्नान तक नहीं कर पाये. सुबह से रह- रहकर हो रही बारिश केउपर टुंगरी के नेवटिया गेस्ट हाउस के पास सड़क पर जल जमाव हो गया
शहर की सडकों पर भी जहां-तहां जल जमाव हो गया था. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं बारिश की वजह से आम दिनों की अपेक्षा कम लोगों का ही आनाजाना रहा. बस पड़ाव से लेकर डेली सब्जी मार्केट में भी सुबह में कम लोग ही नजर आये. ज्यादातर लोग घरों में ही दुबके रहे. इस दौरान जल जमाव होने के कारण उपर टुंगरी के नेवटिया गेस्ट हाउस के पास सड़क पर जल जमाव हो गया. इससे बाइक, ई रिक्शा और पैदल चलने वालों को आवागमन में परेशानियां उठानी पड़ी. वहीं परिसदन से प्रखंड कार्यालय मार्ग पर भी जलजमाव हो गया था. इसके अलावा सदर बाजार के नगाड़ा चौक, पुलिस लाइन से बड़ी बाजार पानी टंकी रोड भी पर गड्ढों में पानी भर जाने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हुई. वहीं इस बार औसत से ज्यादा बारिश होने के कारण अब भी ज्यादातर खेतों में बिचड़ा लगाने का काम पूरा नहीं किया जा सका है. विदित हो कि जुलाई माह में जिले का औसत बारिश 271.7 मिमी है. सोमवार तक 226.1 मिमी तक बारिश हो चुकी है. जबकि माह पूरा होने में अभी 17 दिन बाकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
