Chaibasa News : दिनभर कैद रहे गोइलकेरावासी, शहर से बाहर जाने के रास्ते बंद
गोइलकेरा में अहले सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
गोइलकेरा.
गोइलकेरा में अहले सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश का आलम यह रहा कि गोइलकेरा से निकलने वाली सभी सड़कें दिनभर बंद रहीं. सभी रास्तों में पुल के ऊपर से पानी बह रहा था. शुक्रवार बड़ा हाट बाजार में इसका सीधा असर दिखा.गोइलकेरा-मनोहरपुर मार्ग सात घंटे बंद रहा
गोइलकेरा-मनोहरपुर मुख्य मार्ग दो जगहों पर अवरुद्ध रहा. महादेवशाल मंदिर के समीप स्थित पुल पर के ऊपर से पानी बह रहा था. महादेवशाल स्टेशन के समीप भी सड़क तालाब का रूप में हो गया था. इस कारण यह मार्ग करीब 7 घंटे बंद रहा.
गोइलकेरा-चाईबासा मार्ग रहा बंद
: गोइलकेरा से वाया कुइड़ा के रास्ते चाईबासा जाने वाली सड़क में बिला के समीप व सायतवा के समीप पुल के ऊपर से करीब 10 फीट तक पानी बह रहा था. इसमें आवागमन देर शाम तक ठप रहा.गोइलकेरा-सोनुआ सड़क रही बंद
गोइलकेरा से सोनुआ होकर चक्रधरपुर जाने वाली सड़क में झरगांव, टुनिया के समीप पुल के उपर से पानी बहने से मार्ग शाम तक अवरुद्ध रहा.
गोइलकेरा-सेरेंगदा मार्ग रहा अवरुद्ध
गोइलकेरा से सेरेंगदा जाने वाली मुख्य सड़क में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. कार्यकारी एजेंसी की लापरवाही की मार सबसे ज्यादा इसी मार्ग के लोग भुगत रहे हैं. बेड़ाहुंडरु के समीप पुल बनाने के लिए बनाये गये डायबर्सन के ऊपर व घोड़ाडुबा के समीप बने डायवर्सन के ऊपर से पानी बहने के कारण मार्ग पुरी तरह अवरुद्ध रहा. साप्ताहिक हाट बाजार में लोगों के नहीं पहुंचने के कारण सन्नाटा पसरा रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
