Chaibasa News : आंदोलनकारी समाज के मार्गदर्शक

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को झारखंड के चिह्नित आंदोलनकारियों के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन गुरुवार को रेलवे के महात्मा गांधी सभागार में किया गया.

By AKASH | August 14, 2025 11:13 PM

चक्रधरपुर.

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को झारखंड के चिह्नित आंदोलनकारियों के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन गुरुवार को रेलवे के महात्मा गांधी सभागार में किया गया. कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया. इसमें चक्रधरपुर अनुमंडल के 78 झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी ने की. उन्होंने कहा कि आप सभी ने झारखंड आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह धरती वीरों की भूमि है. आपके संघर्ष व बलिदान के कारण ही झारखंड का गठन संभव हो सका. समाज में आपकी जगह विशेष है. अपनी जवाबदेही बनाये रखते हुए राज्य के विकास में योगदान करते रहें. उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया.

41 आंदोलनकारी मनोहरपुर अंचल से थे

सम्मान समारोह में डीसीएलआर केके मुंडु, सीओ सुरेश सिन्हा, मनोहरपुर सीओ प्रदीप कुमार तथा चक्रधरपुर बीडीओ कांचन मुखर्जी ने संयुक्त रूप से सभी आंदोलनकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर सर्वाधिक 41 आंदोलनकारी मनोहरपुर अंचल से थे. इसके अलावा चक्रधरपुर से 26, गोइलकेरा से 3, सोनुआ से 1, बंदगांव से 5 से गुदड़ी से 2 को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है