Chaibasa News : बालकुंज में अनाथ बालक की मिरगी का दौरा पड़ने से मौत
चाईबासा स्थित बालकुंज (अनाथालय) में मिरगी पीड़ित एक बालक की मौत हो गयी. मृतक सिदिउ पूर्ति (8) कुमारडुंगी का निवासी था.
चाईबासा.
चाईबासा स्थित बालकुंज (अनाथालय) में मिरगी पीड़ित एक बालक की मौत हो गयी. मृतक सिदिउ पूर्ति (8) कुमारडुंगी का निवासी था. मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे उसकी तबीयत बिगड़ गयी. उसे सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. बुधवार की सुबह मजिस्ट्रेट प्रखंड विकास पदाधिकारी अमिताभ भगत की देखरेख में तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया. बालक के रिश्तेदार के इंतजार में शव को 72 घंटे के लिए सुरक्षित रख दिया गया है. सीडब्ल्यूसी सदस्य मोहम्मद शमीम ने बताया कि 7 जनवरी, 2021 से बालक बालकुंज में रह रहा था. वह मिरगी बीमारी से ग्रसित था. सदर अस्पताल से इलाज चल रहा था. मंगलवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. वह अनाथ था. उसके चचेरे भाईयों को जानकारी दी गयी है. वे लोग मजदूरी के लिए पलायन कर गये हैं. उसके रिश्तेदार पहले कभी हालचाल जानने नहीं आये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
